कर्मघोघेश्वर धाम को विकसित करने विधायक कमरों ने 49 लाख की सड़क का किया भूमिपूजन

कर्मघोघेश्वर धाम को कायाकल्प करने विधायक कमरों ने उठाया बीड़ा

मनेंद्रगढ़ ! कर्मघोघेश्वर धाम को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने बीड़ा उठाया है! इसी के तहत विधायक श्री कमरों ने विजयादशमी के दिन शुभ मुहूर्त में कर्मघोघेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 49 लाख की लागत से बनाने वाली सड़क का भूमि पूजन किया है ! कर्मघोघेश्वर धाम विधायक श्री कमरों के गृह ग्राम साल्ही के अंतर्गत स्थित है जो दिनोंदिन बड़े पैमाने पर लोगों के आस्था का केंद्र बनते जा रहा है ! विधायक श्री कमरो अपने क्षेत्र के समुचित विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों का भी कायाकल्प करने में लगे हुए हैं ! उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में हरचौका को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृति प्रशासन स्तर से कराई है हरचौका आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के पर्यटन के नक्शे में अपना अहम स्थान बना सकेगा! श्री कमरों इसके साथ ही शिव धारा, जटाशंकर, सिद्ध बाबा धाम को विकसित करने का बीड़ा उठाया है और इसी के साथ अपने गृह ग्राम साल्ही में स्थित कर्मघोघेश्वर धाम को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का बीड़ा उठाया है ! श्री कमरों ने प्रथम कड़ी में कर्मघोघेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 49 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है ! आने वाले दिनों में कर्मघोघेश्वर धाम भी अपने अलग ही स्वरूप में दिखाई देने लगेगा ! सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति के है ! यही कारण है कि उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ धार्मिक स्थलों का भी जिर्णोद्धार किया जा रहा है ! कई दशको बाद धार्मिक स्थलों के अच्छे दिन आए हैं जिससे धार्मिक स्थलों का कायाकल्प होना शुरू हो गया है ! विधायक श्री कमरो अस्वस्थ होने के बाद भी वे जरूर बेड रेस्ट ले रहे थे लेकिन उनकी सोच और चिंता अपने विधानसभा क्षेत्र में थी और विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है ! विधायक श्री कमरों जनता की सेवा करना अपना दिनचर्या बना लिया है और एक कर्मयोगी की तरह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का भी जिर्णोद्धार कर कायाकल्प करने में लगे हुए हैं! यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता एक विधायक के रुप में जनता के बीच लगातार बढ़ती ही जा रही है ! भूमिपूजन के दौरान जिला कांग्रेस सचिव अमर सिंह, ग्राम पंचायत साल्ही सरपंच रामबाई, पंचगण लीलावती, मीना, पप्पी, जगरनाथ सिंह, श्यामलाल सहित काफी स॑ख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे!