स्वरोजगार से आत्मनिर्भर हुए लक्ष्मण वेट्टी

रायपुर, 23 मई 2022/ बारसूर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दंतेवाड़ा के ग्राम चिंतालूर से आए लक्ष्मण वेट्टी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिली है। जिससे वे अब साइकल एवं मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान संचालित कर प्रतिदिन 300 से ₹600 की आमदनी प्राप्त करने लगे हैं । इस व्यवसाय के खुल जाने से अब वे अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर पा रहे हैं ।

पहले दिनभर कुली का काम करने के बावजूद वे परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की भी पूर्ति कर पाने में असमर्थ थे । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वरोजगार से अब उन्हें किसी की नौकरी करने की भी आवश्यकता नहीं, वे आत्मनिर्भर रहकर आजाद जिंदगी जीना चाहते हैं । वेट्टी ने मुख्यमंत्री का उनकी जनकल्याणकारी एवँ लोकहितैषी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया ।