जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड मुख्यालयों में 1 जून से पुनः प्रारंभ होगा नव-प्रेरणा कोचिंग सेंटर

अब 120 छात्रों के जगह 320 छात्र होंगे लाभांवित

नव प्रेरणा के कोचिंग सेंटर के माध्यम से निःशुल्क करायी जाएगी सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
बलौदाबाजार,27 मई 2022
/

कलेक्टर डोमन सिंह के विशेष प्रयासों से जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव-प्रेरणा कोचिंग सेटर का द्वितीय शैक्षणिक सत्र 1 जून से अपने बदलें हुए स्वरूप में पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।नव प्रेरणा जिला प्रशासन का अभिनव प्रयास है। जिसके द्वारा जिलें के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। कोचिंग का संचालन अब जिला मुख्यालय स्थित सँयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजें तक किया जाएगा। साथ ही जिला पंचायत कॉन्फेंस कक्ष एवं सभी जनपद मुख्यालयों के सभा कक्ष में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों को क्लासेस उपलब्ध करायी जाएगी। इस तरह कोचिंग का दायरा अब जिला मुख्यालय से बढ़ाकर विकासखण्ड मुख्यालयों तक कर दिया गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट सभागार में 60 सीट,जिला पंचायत कॉन्फ्रेंस कक्ष में 60 सीट एवं सभी जनपद मुख्यालयो के लिए 40- 40 सीटें निर्धारित की गयी है। इस कोचिंग सेंटर में व्यापमं,रेल्वे,बैकिंग, एसएससी,राज्य लोक सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की जाएगी।

जिला मुख्यालय को छोड़कर, विकासखण्ड मुख्यालयों के इच्छुक छात्र कर सकतें है 30 मई तक आवेदन
भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने बताया कि कोविड के समय से कोचिंग को स्थगित कर दिया गया था। जिला मुख्यालय में करीब 120 छात्र नियमित रूप से अध्ययनरत थे। केवल उन्हीं छात्रों को पुनः जिला मुख्यालय में पढ़ने की अनुमति दी जाएगी। अन्य आवेदन नही लिया जाएगा। क्योंकि पूर्व में छात्रों वेटिंग सूची लंबित है।120 छात्रो को फोन से सूचना दे दी गयी है। साथ ही सभी विकासखंड मुख्यालयों के लिए इच्छुक छात्रों से आवेदन पत्र मंगाए गए है। वह अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में विकासखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी में 30 मई तक कार्यालयीन समय तक जमा कर सकतें है। आवेदन का प्रारूप जिलें की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन एवं कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त सकतें है। प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण निर्धारित की गयी हैं। उक्त कक्षाओ का संचालन सप्ताह में केवल 4 दिन सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक कि जाएगी।

आईएसएस प्रतिष्ठा ममगाईं के विशेष दिशा निर्देश में होगा कक्षाओं का संचालन कोचिंग की कक्षाओं के संचालन के संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने बलौदाबाजार एसडीएम आईएसएस प्रतिष्ठा ममगाईं को विशेष दिशा निर्देश दिए है। आईएसएस सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के देख रेख में ही होगा कक्षाओं का संचालन होगा। सँयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन भी उनकी सहयोग करेगी। साथ ही समय समय पर डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य जिला अधिकारियों के द्वारा भी कोचिंग में क्लासेस ली जाएगी।