उदय प्रताप बने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के एम सी बी जिला अध्यक्ष

बतौर कोरिया जिला अध्यक्ष वर्षों से संघ दायित्व और सक्रियता के लिए रहा है सराहनीय योगदान

कोरिया /एम सी बी – उदय प्रताप सिंह जो की कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं और शिक्षक हैं।उदय प्रताप सिंह विगत कई वर्षों से शिक्षा कार्य का निर्वहन करते हुए शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बतौर पदाधिकारी कोरिया जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त हैं।संगठन के द्वारा दिए गए समस्त दायित्वों और पद के मद्देनजर उदय प्रताप हमेशा से अपनी कर्मठ और सक्रिय भूमिका का योगदान देते आए हैं।और कोरिया जिला का नेतृत्व सफलता पूर्वक पूरा किया है।आपको बता दें की जबसे कोरिया जिले से एम सी बी (मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) जिले की अलग घोषणा हुई थी अटकलें जारी थी की छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एम सी बी जिले की कार्यकारिणी का दायित्व भी दिया जाना तय था जिसके मद्देनजर और कोरिया जिले की वर्षों से सफल नेतृत्व का प्रदर्शन कर चुके उदय प्रताप सिंह पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष और संभाग प्रभारी सहित समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों ने विश्वाश जताते हुए पुनः उन्हे नव गठित जिला एम सी बी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।और उन्हें बधाई दिया है।जिसके बाद एम सी बी जिले के नए जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने अपने सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है की 16- 17 वर्षों तक कोरिया का नेतृत्व करने के बाद नवगठित जिला एम सी बी ( मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ) का जिलाध्यक्ष बनाकर माननीय प्रांताध्यक्ष जी”” संभाग प्रभारी जी एवम प्रांतीय कार्यकारिणी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा मेरी कोशिश होगी कि सभी को साथ लेकर संगठन की मजबूती व शिक्षक संवर्ग के हितार्थ कार्य सम्पादित करता रहूंगा।उदय प्रताप सिंह को एम सी बी का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके सहपाठी शिक्षक और समस्त शिक्षक मित्रों ने उन्हें बधाई दिया है।