छिंदिया में कलेक्टर ने लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों को दी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पंजीयन की दी जानकारी

कोरिया 02 जून 2022/कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत छिंदिया में जनचौपाल कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर शासकीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने चौपाल में स्वयं लोगों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत छूटे पात्र हितग्राहियों व नवीन पंजीयन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून तक निर्धारित की गई। उन्होंने ऐसे हितग्राहियों को पंचायत कार्यालयों में अपने आवेदन देने कहा।

उन्होंने पंचायत के अधिकारियों को भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकन कर 10 जून तक ऑनलाइन एण्ट्री पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।चौपाल में ग्रामवासियों के द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के ग्राम सभा में उपस्थित नहीं होने की शिकायत पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम को संबंधित आरईएओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम बैकुंठपुर श्री ज्ञानेंद्र ठाकुर एवं खंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।