सौर ऊर्जा से रौशन होंगे आईटीआई कालोनी, 6 करोड़ की लगात से बनाई जाएंगे विभिन्न सड़के

भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने किया भूमि पूजन

खुर्सीपार क्षेत्र के आंतरिक सड़कों का सीमेंटीकरण कार्य होगा
भिलाई। छावनी चौक पानी टंकी के पास आईटीआई कॉलोनी में सोलर पैनल लगाया गया है साथ ही यहां अंदरूनी सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा। करीब 6 करोड़ की लागत से खुर्सीपार क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जाएगा। पुल पुलिया सहित नाला भी बनाया जाएगा। इन विभिन्न विकास कार्यों का रविवार भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव रहे। विशेष अतिथि के रूप में नीरज पाल महापौर,नगर पालिक निगम भिलाई,
गिरवर बंटी साहू,सभापति,नगर पालिक निगम भिलाई
और एकांश बंछोर प्रभारी,पी.डब्ल्यू. डी एवं विधायक प्रतिनिधि
और भूपेंद्र यादव, अध्यक्ष, जोन क्रमांक-04 शिवाजी नगर
उपस्थित रहे।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने विधि विधान सड़क निर्माण विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इसके बाद विधायक श्री यादव ने आईटीआई कालोनी में लगे सोलर पैनल का उद्घाटन किया। काफी समय से कॉलोनी वासियों की मांग थी कि वहां सोलर पैनल लगाया जाए। कॉलोनी वासियों की मांग पूरी करते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव कॉलोनी में सोलर पैनल लगवाए है। अब कॉलोनी सोलर पैनल से रोशन होगी। इस अवसर विधायक देवेंद्र यादव बताया कि एक ओर जहां वे शहर सहित खुर्सीपार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हर जरूरी सुविधा और मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जा रही है। लंबे समय से खुर्सीपार के विभिन्न सड़कों को पूरी तरह से बनाने की मांग थी,जिसे पूरा करते हुए हमने शासन से स्वीकृति ले लिए। सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई और अब जल्द की काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर खुर्सीपार ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, विनीता यादव,अशफाक अंसारी, सुरेश यादव, सनी चौधरी, अमित यादव, दिलेन निषाद, रामायण शुक्ला,डी कामराजू सहत सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
बॉक्स

विधायक ने लगाए पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आईटीआई कॉलोनी में भूमि पूजन के बाद पौधारोपण किया पौधा लगाते हुए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव में पूरे क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि वे सभी पौधा लगाएं और पर्यावरण की सुरक्षा करें पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है इसकी देखभाल और पूरी जिम्मेदारी हम सब की है इसीलिए सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन हमें अपने पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिए।

इन स्थानों में भी हुआ भूमि पूजन
वार्ड 45 बालाजी नगर चौक के समीप,वार्ड 49 सुभाष मार्केट गुजराती मंच के पास,
वार्ड 50 शास्त्री नगर एवेन्यू सी सीतला मंदिर के समीप,
वार्ड 42 गौतम नगर चौक अम्बेडकर भवन के पास,वार्ड 39 चन्द्रशेखर आजाद नगर रेल्ली नगर खुर्शीपार में भूमि पूजन किया गया। इन सभी जगहों पर भी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

खुर्सीपार के इन सड़कों को बनाया जाएगा

बालाजी नगर सड़क नंबर 49 से 54 तक 1396 मीटर। शीतला माता मंदिर मार्ग 125 मीटर, सुभाष नगर केएलसी कालोनी 280 मीटर, क्वाटर नंबर 9 ई से 60 तक 317 मीटर, स्वीपर कालोनी में 100 मीटर, गौतम नगर में 283 मीटर, नंदनी रोड से गौतम नगर 100 मीटर, आईटीआई से गौतम नगर 453 मीटर, लेबर कालोनी खुर्सीपार बायपास रोड कालोनी सड़क 1 से 3 तक 382 मीटर, केएलसी शिव मंदिर सड़क 1 से 8 तक 1678 मीटर, सेंटर रोड ज्वाईट 1 में 165 मीटर, सेंटर रोड ज्वाईट 2 165 मीटर सड़क बनाया जाना है। इसकी कुल 5.70 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।