मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन 27 जून से 1 अगस्त 2022 तक

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा महापौर एजाज ढेबर के आदेषानुसार मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 27 जून 2022 से 1 अगस्त 2022 तक रखा गया है।

नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा महापौर के आदेषानुसार मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आयोजन 27 जून को 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 , 28 जून को 11 बजे से 2 बजे तक बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19, 29 जून को 11 बजे से 2 बजे तक नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26, 30 जून को 11 बजे से 2 बजे तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 ,

1 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड क्रमांक 6, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक वीर षिवाजी वार्ड क्रमांक 16 , 2 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक बंजारी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 5 , 4 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक अमर शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक यति यतनलाल वार्ड क्रमांक 4 , 5 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 , 6 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 ,

7 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 , 8 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 12, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 , 9 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रानी लक्ष्मी बार्ड वार्ड क्रमांक 10, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 , 11 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 , 12 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 ,

13 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 , 14 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48, 15 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक सिविल लाईन्स वार्ड क्रमांक 47, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 , 16 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 45 , 18 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 40, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 , 19 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 , 20 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 ,

21 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक भक्तमाता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 , 22 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 66 , 23 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 , 25 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मोरेष्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 , 26 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 ,

27 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 , 28 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 49, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 , 29 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 , 30 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड वार्ड क्रमांक 63 , 1 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे तक बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53, दोपहर 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 में रखा गया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मोर महापौर मोर द्वार का आयोजन राजधानी रायपुर शहर के रहवासी नागरिकों को पानी, बिजली, साफ सफाई, सड़क, राषन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण एवं संधारण कार्य, नल कनेक्षन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में मूलभूत सुविधाएं सुविधाजनत ढंग से सुलभ कराने एवं नागरिको से षिकायतों एवं सुझावों को प्राप्त कर त्वरित निराकरण के लिये किया जा रहा है। मोर महापौर मोर द्वार आयोजन में महापौर श्री एजाज ढेबर सहित निगम आयुक्त संबंधित पार्षदगण, संबंधित जोन क्षेत्र के अधिकारीगण कार्यक्रम में नियत तिथि एवं समय में निर्धारित वार्ड में उपस्थित रहेंगे।

मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम आयोजन के तहत महापौर एजाज ढेबर दूरभाष के माध्यम से नागरिको से जनसमस्या एवं सुझाव प्राप्त करेंगे। कोई भी नागरिक नियम तिथि पर कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित वार्ड के संबंध में महापौर से उक्त दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दूरभाष क्रमांक 9111666201 या 9301953201 पर सीधे चर्चा कर सकता है। महापौर नागरिको से प्राप्त सुझाव या जनसमस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देष देंगे एवं चिन्हित समस्याओं की जानकारी लेने महापौर एजाज ढेबर वार्ड पार्षदगण एवं संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र का स्वतः दौरा करेंगे।