कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में श्रमिकों के शोषण पर रोक लगाने एवं कार्य से निकाले गये श्रमिकों को कार्य पर लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर अनूपपुर को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर(अविरल गौतम )चचाईअमरकंण्टक ताप विद्युत गृह चचाई में श्रमिकों का शोषण नहीं थम रहा हैं, यूं तो कई-कई बार शोषित श्रमिकों एवं श्रमिक संघठनो द्वारा ताप विद्युत गृह प्रबन्धन से लेकर शासन के उच्च अधिकारियों,सरकार के विभागीय मंत्री,एवं क्षेत्रीय विधायक जो कि म.प्र.शासन में कैबिनेट मंत्री हैं, स्थानीय सासंद महोदया से आग्रह करते रहे हैं,एवं मीडिया के माध्यम से भी अमरकंटक ताप विद्युत गृह में श्रमिकों के शोषण से मुक्त कराने की बात कही गयी लेकिन आस लगाये श्रमिकों को कहीं भी न्याय मिलता नहीं दिख रहा,और अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार श्रमिकों का शोषण उनकी मासिक मजदूरी में से आधी राशि वापस लेकर कर रहे हैं,और राशि वापस न लौटाने वाले श्रमिकों को कार्य से बाहर कर देते हैं, ऐसे ही एक मामले में संज्ञान लेते हुये जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री करतार सिंह एवं कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण भटनागर ने अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह जी को श्रमिक समस्याओं का ज्ञापन सौपकर अमरकंटक ताप विद्युत गृह के अग्निशमन विभाग में कार्यरत ठेका श्रमिक गौरव लखेरा जो कि कोरोना काल की दूसरी लहर में अस्वस्थ हो जाने के कारण कुछ दिन अपने कार्यपर उपस्थित नहीं हो सका,किन्तु जैसे ही स्वस्थ होकर वो अपने कार्य पर उपस्थित हुआ तो ठेकेदार के द्वारा उनसे आधी मजदूरी की राशी की मांग की गयी ,श्रमिक द्वारा राशि लौटाने में असमर्थता जताने पर उसे दोबारा कार्य पर नहीं लगाया गया,श्रमिक ने जब ठेकेदार रामजी सोनी से फोन कर कारण पूछा तो उनके द्वारा कहा गया कि तुम पैसे वापस क्यों नहीं करते हो,तुम नेता बनते हो,तुम्हारे जैसे हमने कई नेता देख लिये हैं,मैं भी भारतीय जनता पार्टी के कई अहम पद पर रह चुका हूँ, और मुझे पार्टी द्वारा कई बड़े पदों के निर्वहन के लिये कहा गया हैं, लेकिन मैंने मना कर दिया हैं, इसलिये यहाँ मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता ,तुम्हे जहां शिकायत करते बने कर दो,मेरा यहाँ कोई कुछ नहीं कर सकता,मैने पूर्व में भी पैसे न लौटाने वाले कुछ श्रमिकों को कार्य से निकाला हैं उन्हें कोई वापस कार्य पर नहीं लगवा पाया,तुमसे जो बने तो मेरा कर लेना,ऐसा कहकर श्रमिक को कार्य पर नहीं लगाया,तब ठेका श्रमिक गौरव लखेरा ने कोरोना काल में रोजगार छिन जाने को लेकर अमरकंटक ताप विद्युत गृह प्रबन्धन,शासन एवं श्रमिक संघठनो को आवेदन देकर पुनः कार्य पर लगवाने की मांग की हैं,कांग्रेस जिलाध्यक्ष करतार सिंह ने कहा हैं कि चचाई पावर हॉउस में शीघ्र ही अगर कार्य से निकाले गये श्रमिकों को पुनः कार्य पर नहीं लगाया गया एवं श्रमिकों का शोषण बंद नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर पावर हाऊस के मुख्य द्वार पर आंदोलन करेगी।