धन्वंतरी पूजन समारोह धनतेरस के दिन स्थानीय जैन भवन में मनाया गया

नवापारा राजिम(डॉ रमेश कुमार सोनसायटी)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार 41वी श्री धन्वंतरी पूजन समारोह धनतेरस के दिन स्थानीय जैन भवन में नाड़ी वैद्य भंवरलाल जैन दवाखाना के संचालक डॉ. राजेंद्र गदिया परिवार के द्वारा मनाया गया । पूजन कार्य पंडित ब्रह्मदत्त जी शास्त्री द्वारा कराया गया । डॉ.गदिया परिवार के द्वारा डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. मोहिंदर कौर, डॉ. पुनीत गोस्वामी, डॉ. तेजेंद्र साहू, डॉ. परवीन खान, डॉ. गीत, डॉ. अदिति, समाजसेवी श्री अशोक अग्रवाल (देवरी वाले), कवित्री सरोज कल्याणी कंसारी, समाजसेवी राजू काबरा, जीवन सेन, चंद्रिका साहू का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर , डॉ. दिलीप शाह, डॉ. टी. एन. रमेश, डॉ. प्रकाश गुप्ता, डॉ. आयुष शर्मा, डॉ. रामाधीन, डॉ. एन.के. सोनी, डॉ. पीयूष सोनी, डॉ.पलक शाह, डॉ. कौशिक, डॉ. आर गुप्ता, डॉ. जीवन ज्योत, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. वर्षा, डॉ. अनुज जैन, डॉ. अंजनिकांता, डॉ. पांडे, डॉ. पटेल, डॉ. लीलाराम, डॉ. सोनसायटी, डॉ. फुल जी, डॉ. भोई, डॉ. नितिन सेवानी, डॉ. प्रतीक शाह, डॉ. राजू गुप्ता, डॉ. मुन्ना खान, डॉ. नत्थू साव, डॉ. रॉवलानी, डॉ. उदय, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन, आरबी शर्मा, उद्योगपति मनमोहन अग्रवाल, अशोक गंगवाल, रमेश पहाड़िया, मनोज जैन, रमेश बोथरा, संजय राजू जैन, योग्य गोविंदानी, शीलचंद जैन, अशोक पंजवानी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, किशोर देवांगन, डॉ. समर्पण, निखिल सिंघई गजानंद गुप्ता रतिराम साहू, दर्पण गदिया, प्रदीप सोनी, गोपाल यादव, मुकुंद मेश्राम, नवल साहू, टिल्लू शर्मा, उमेश यादव, परदेसी साहू, हेमंत चौरसिया, विजय, मुकेश पाटनी, रॉबिन चावला, मनीष पत्रकार, किशोर सिंघई, अजय बंगानी, अखिलेश पुरी, पंडित ऋषभ शास्त्री, रवि जैन, सतीश गंभीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा चिकित्सा गण उपस्थित थे । उपस्थित सभी अतिथियों का तिलक वंदन कर डॉ.गदिया ने दिवाली उपहार देकर आभार व्यक्त किया ।