राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाये तेजी – कलेक्टर ध्रुव


कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 20 अक्टूबर 2022
/कलेक्टर श्री पी.एस.ध्रुव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण एवं कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाहर न हो, कड़ाई से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा वन अधिकार पट्टों के वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि अनुविभागीय स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न हो, इस पर त्वरित कार्यवाही करें। भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा वितरण का भुगतान जल्द से जल्द किये जाए। जन हानि, फसल हानि, पशु हानि के प्रकरण तहसील स्तर पर लंबित न रहे।
उन्होंने 1 नवम्बर से होने वाले धान खरीदी की तैयारियो की समीक्षा कर किसानों के धान पंजीयन एवं रकबा सत्यापन का कार्य समय सीमा में किया जाने के निर्देश दिए। लेाक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा के बाहर प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें केल्हारी तहसील के 4 प्रकरण एवं मनेन्द्रगढ़ तहसील के 1 प्रकरण समय-सीमा के बाहर पाये गये जिस पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेख दुरूस्ती, खसरों की तुलना में नक्शा बंटाकन, डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित खसरों की समीक्षा की। राजस्व अधिकारियों की बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एस. पैकरा, श्री प्रवीण भगत एवं जिले के सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार तथा सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।