भाजपा हमेशा आदिवासियों के विरोध में ही काम की है ।

बस्तर अभी भाजपा मुक्त है और 2023 में भी भाजपा मुक्त ही रहेगा-मोहन मरकाम

रायपुर/ 26 अक्टूबर 2022 / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि वर्तमान में बस्तर की जनता ने बस्तर को भाजपा मुक्त रखा है और 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बस्तर को भाजपा मुक्त ही रखेगी।भाजपा का चरित्र आदिवासी विरोधी रहा है । रमन सरकार की लापरवाही से आदिवासियों का आरक्षण कम हुआ है ।

रमनसिंह भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान आदिवासियों के जमीन पर कब्जा करने भू संशोधन संशोधन विधेयक लाया गया था , निर्दोष आदिवासियों को जेल में बंद किया गया था, आदिवासियों के कानूनी अधिकारों का हनन किया गया था,पैसा के नियम नहीं बनाए गए भाजपा और आरएसएस नेता कई बार सार्वजनिक मंचों से आरक्षण को खत्म करने की बात कह चुके हैं

पूर्व के रमन सरकार ने आदिवासी नेता ननकीराम कंवर के अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिश को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया जिसके कारण आदिवासियों के 32% आरक्षण के खिलाफ न्यायालय का फैसला आया है भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी वर्ग को आरक्षण का लाभ मिले।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से अक्षम सामान्य वर्गों को कानूनी अधिकार के तहत आरक्षण का लाभ देने प्रतिबंध है माननीय न्यायालय के आदिवासी वर्ग के 32% आरक्षण के खिलाफ दिए गए फैसले को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है आदिवासी वर्ग को 32% आरक्षण देने के लिए सरकार गंभीर है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी वर्ग को पेसा का नियम बनाकर कानूनी अधिकार दिये हैं बस्तर में स्थानीय स्तर पर युवाओं की बटालियन में भर्ती हो रही है 65 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है

तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रु से बढ़ाकर 4000 रु प्रति बोरा दिया जा रहा है बिजली बिल हाफ की सुविधा मिल रहा है बस्तर में बंद स्कूलों को खोला गया है नये शिक्षा सत्र में ढाई सौ से अधिक आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत बस्तर संभाग में होगी जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को रिहा किया गया है

बस्तर में 4200 एकड़ जमीन 1700 आदिवासी परिवार को लौटाया गया है बस्तर विकास प्राधिकरण मध्य विकास प्राधिकरण सरगुजा विकास प्राधिकरण में आदिवासी जनप्रतिनिधियों को विकास करने की जिम्मेदारी दी गई है।बस्तर के विकास के मार्ग खोले गए है ।

बस्तर में शिक्षा स्वास्थ्य उद्योग व्यापार के विकास के मार्ग खोले गए है ।आज बस्तर में विकास के साथ शांति की बहाली हुई है ।बस्तर की जनता ने भाजपा को नकारा था आने वाले चुनाव में भी बस्तर की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली।