राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने ली अधिकारियों की बैठक

कोरिया 16 नवम्बर 2022/कोरिया/छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, मार्कफेड, शिक्षा, आदिवासी विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उपभोक्ताओं को राशन वितरण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार तथा आश्रम-छात्रावासों के भोजन में चावल की गुणवत्ता, नमूना जांच इत्यादि के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्री बाबरा ने कहा कि सभी उचित मूल्य दुकानों, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों तथा आश्रम-छात्रावासों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के कॉल सेंटर नंबर को लिखकर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक दुकान में खाद्यान्न-चावल, गुड़, चना का सेम्पल रखा जावे। फोर्टिफाइड चांवल के फायदों का प्रचार-प्रसार भी किया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों के पूरक पोषण आहार का भी नियमित रूप से सेम्पल लेकर उसकी जांच कराई जाये।

छात्रावास एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज पोस्ट मैट्रिकआदिवासी कन्या आश्रम तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान बैकुंठपुर का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न का स्टेकिंग और रजिस्टर संधारण का उन्होंने निरीक्षण किया।

पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री डीडी तिग्गा, खाद्य अधिकारी श्री वी एन शुक्ला, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रीति चोखियार उपस्थित थे।