धमतरी : आयुष्मान कार्ड बनाने जिला कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में लगा लोगों का तांता

धमतरी :आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले में आगामी 30 सितम्बर तक छूटे हुए हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में विशेष शिविर रविवार 26 सितम्बर से लगाया जा रहा है, जिससे कि जिले के शत-प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सुविधा हो। आज यहां आयुष्मान कार्ड बनाने लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग अपने राशन कार्ड, आधार कार्ड के साथ यहां आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। आज सुबह से अब तक 50 से अधिक आयुष्मान कार्ड यहां बनाए जा चुके हैं।

ज्ञात हो कि इसके अलावा ज़िला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी 398 कॉमन सर्विस सेंटर्स, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा 18 निजी अस्पतालों में भी छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में सितंबर के बचे शेष दिनों में सुबह 9 से रात 8 बजे तक यह शिविर लगाया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि आयुष्मान कार्ड बनाने से शासन द्वारा अधिकृत अस्पतालों में इलाज के लिए बीपीएल परिवार को पांच लाख तथा ए.पी.एल. परिवार को 50 हजार रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैय्या होगी। इसके मद्देनजर कलेक्टर एल्मा ने जिले के सभी छूटे हुए परिवारों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।