मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ा रहे -कांग्रेस

Sushil Shukla

सर्व श्रेष्ठ मुख्यमंत्री , स्वच्छता पुरस्कार ,पर्यावरण में अव्वल ,नीति आयोग की रैंकिंग में उच्च अब महात्मा फुले पुरस्कार से छत्तीसगढ़ गर्वान्वित हुआ

रायपुर 28 नवम्बर 2021/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महात्मा फुले सम्मान से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस ने बधाई दिया है।प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य के हर वर्ग के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं और उनका जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन को आज देश भर की जनता और संस्थाए सराह रही है ।महात्मा फुले जैसे महामानव जिन्होंने सामाजिक समरसता ,छुआछूत दूर करने  और अंग्रेजी हुकूमत के किसान विरोधी कानून के खिलाफ आवाज उठाई  उनके नाम से स्थापित पुरस्कार से राज्य के मुख्यमंत्री के सम्मानित किए जाने से पूरा प्रदेश गर्वान्वित हुआ है।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महात्मा फुले सम्मान के पहले  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री और सबसे ज्यादा  एक्टिव मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए थे. हाल ही में छत्तीसढ़ को देश के सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में पुरस्कृत किया गया राज्य के 67 निकायों को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल कर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया । पर्यावरण के मामले में भी छत्तीसगढ़ को देश मे सबसे बेहतर काम करने वाले राज्य के रूप में अग्रणी पुरस्कार मिला ।नीति आयोग ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ माना है ।नीति आयोग प्रधानमंत्री से सम्बद्ध संस्था है

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि प्रभावी और जनोन्मुखी कार्यप्रणाली और बेहतर सुसाशन के कारण  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औऱ उनकी सरकार की तारीफ केंद्र सरकार की संस्थाओं के साथ देश की प्रतिष्ठित दूसरी स्वतंत्र संस्थाए भी कर रही ।इससे राज्य के यश में वृद्धि हो रही है।