नवरात्रि पर्व परम्परानुरुप शांति एवं सदभाव पूर्व मनाये जानें शांति समिति की सम्पन्न हुई बैठक

बुढ़ार। नवरात्रि का पावन पर्व नगर में परम्परानुरुप मनाये जानें गुरुवार को थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पर्व से जुड़े विभिन्न विषयों पर आवश्यक विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। अनूविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे ने शांति समिति की आहुत बैठक मैं कहा कि नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पंडाल मैं समिति के अध्यक्ष वह सदस्य निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व को परंपरानुरूप मनाएं तथा पंडाल स्थल में आवश्यक सावधानी बरतें जिससे किसी प्रकार की घटना पुनरावृत्ति न हो। नायाब तहसीलदार साक्षी गौतम ने कहा कि नवरात्रि की शासकीय स्तर से व दशहरा की कोई गाइड़ लाइन अभी नहीं आईं हैं पुर्व की भांति पर्व मनाये और अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दें क्योंकि अभी कोरोना पूर्णतः समाप्त नहीं हुआ हैं। थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने शांति समिति की आहुत बैठक में पधारे सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहाकि शारदेय नवरात्रि पर्व को श्रद्धा से परम्परा नुरूप मनाया जायें और इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि दुर्गा प्रतिमा स्थल की सतत रात्रिकालीन चौकसी बनीं रहे। थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा समितियां विधुत कनेक्सन अस्थाई रूप से लेकर साज सज्जा करें कटिया फंसाकर विधुत का प्रयोग न करें। उन्होंने आश्वस्त कराया कि पर्व के दौरान यातायात वांधित न हो का भरसक प्रयास रहेगा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेंगे और पुलिस की भरपूर पेट्रोलिंग टीम रहेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल ने आश्वस्त कराया कि पर्व के मद्देनजर नगर के मन्दिर मार्ग दुर्गा पंडाल स्थलों व नगर के प्रमुख मार्गों पर साफ़ सफाई की समुचित व्यवस्था नगरपालिका द्वारा करवाईं जायेगी। शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विश्वनानी, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार, रविकांत चौरासिया बलमीत सिंह खानूजा पवन चमाडिया सुजीत सिंह चंदेल शेखर चौधरी, अरविंद नायक, सिद्ध लाल चौधरी, गोरेलाल गुप्ता आशीष नामदेव, श्रीकृष्ण गुप्ता,मो इस्तियाक, शकुंतला सिंह, बिक्रम सिंह, पुष्पराज सिंह, सनाउल्ला पप्पू सिंह, अरुण जैन, योगेन्द्र सिंह,जुगूल मिश्रा,की विशिष्ट उपस्थिति रही।