अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का संविधान दिवस एवं दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

राजिम(डॉ रमेश सोनसायटी)।आज दिनांक 26 11 2021 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश एवं जिला गरियाबंद द्वारा संयुक्त कार्यक्रम संविधान दिवस एवं दीपावली मिलन समारोह वार्ड नंबर 1 देवारपारा नगर पंचायत राजिम मैं संपन्न किया गया जिसमें देवार बस्ती के मूलभूत सुविधाओं तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री आदित्य चंद्राकर जीने उपस्थित देवार बस्ती के प्रमुख तथा महिलाओं से बातचीत कर उनके उनके समस्याओं तथा उनके निराकरण के लिए साथ खड़े होने की बात कही।

साथ ही प्रदेश सचिव श्रीमती प्रतिमा डे तथा प्रदेश मीडिया संयोजक एवं आईटी सेल मोनालिसा मुखोपाध्याय भी उपस्थित उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमान हिमाचल साहू ने हर बस्ती एवं देवार जाती के समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री बी आर साहू ,जिला महिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधुबाला रात्रि ने देवार बस्ती में स्थित सरकारी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का घोषणा मंच के माध्यम से किया साथी कार्यक्रम में जिला सचिव कमलेश बघेल जिला महासचिव लोकेश मानिकपुरी एवं सुघघर मल आड़े , जिला कोषाध्यक्ष हेमंत सोनकर, तुला राम सोनकर, पूरन लाल साहू, गजेंद्र साहू ,अजीत कुमार साहू, रामेश्वर साहू, अशोक साहू, महितोश शर्मा, राजिम के वरिष्ठ नागरिक विक्रम मेघवानी जी आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे

उक्त कार्यक्रम में देवार बस्ती के लोगों को कंबल वितरण एवं सामूहिक भोज का भी कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद रोहित साहू ने लोगों के बीच संविधान के बारे में अवगत कराया तथा देवार बस्ती के मूलभूत सुविधाओं को भी पूरा करने की बात कही साथ ही देवार बस्ती के स्कूल में बाउंड्री वाल करने की भी बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू ने लोगों के समस्याओं को सुनकर उनके साथ खड़े होने की बात कही और उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे आवास जाति प्रमाण पत्र आदि मुहैया कराने की बात कही । साथ ही उक्त कार्यक्रम में फिंगेश्वर से भी देवार भाइयों को भी आमंत्रित किया गया था तथा साथ में नगर पंचायत फिंगेश्वर के पार्षद श्रीमती सुनीता सुनीता श्रीवास्तव ,मंजू हरित भी उपस्थित रही।

ज्ञात हो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जिला गरियाबंद द्वारा अभी 3 अक्टूबर को गांधी जयंती का कार्यक्रम देवार बस्ती फिंगेश्वर मैं आयोजन किया गया था जिसमें राशन वितरण एवं समस्या समाधान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।अंत में कार्यक्रम में आए सभी अतिथि एवं संपूर्ण देवार बस्ती एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ,दीपावली मिलन एवं संविधान दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।