निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मच्छरों की कारगर रोकथाम हेतु टेमीफास दवा एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया

रायपुर,नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में मच्छरों की कारगर रोकथाम जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत करने अभियान जारी है. निगम जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव ने बताया कि जोन के तहत आने वाले वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में शीतला मन्दिर चौक से लेकर पटेरिया चौक तक मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम के माध्यम से टेमीफास दवा का सघन अभियान चलाकर छिड़काव किया गया. अभियान जोन के सभी 7 वार्डों में चलाया जा रहा है.

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को नगर निगम के समस्त 70 वार्डों में मच्छरों की कारगर रोकथाम करने सघन एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर चलाने के जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये हैँ.