राजनीतिक दल हमारी आवाज़ को नजर अंदाज न करें : मसीह समाज

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले ऐसे में सभी राजनीतिक दल अलग-अलग समाज को साधने में जुड़ गए ऐसे में एक समाज है जिसका नाम है मसीह समाज। यह समझ आरोप लगा रहा है की छत्तीसगढ़ में यह उपक्षित है।

इस समाज के लोगो ने  आज रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि हम वर्तमान सरकार में असहाय महसूस कर रहे हैं हमारी आवाज को कहीं पर भी सुना नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में प्रदेश की उन्नति के लिए अनेक कार्य किए हैं इसलिए राजनीतिक दल हमारी आवास को नजर अंदाज न करें।

समाज के लोगो ने कहा कि इन दिनों हमारा समाज प्रताड़ित और हमारी आवाज को सुनने के लिए हमारे समाज का कोई प्रतिनिधि शासन और प्रशासन में नहीं है। इसलिए हम चाहते है प्रत्यक राजनैतिक दल समाज को संगठन और प्रशासनिक स्तर पर प्रतिनिधत्व का मौका दें। 

रायपुर प्रेस क्लब में समाज के डॉक्टर डायमंड ने आज रायपुर प्रेस क्लब ने कहा कि बस्तर सरगुजा जैसे संभागों में जहां हमारी जनसंख्या अधिक है ऐसी जगह में हमें उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए यही हमारी मांग है।