जब तक भाजपा राजनीति में है, आरक्षण को कोई नहीं हटा सकता : शाह

14 अप्रैल, 2024 : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजनांदगाँव लोकसभा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी दुष्प्रचार फैलाते हैं कि मोदी जी संविधान बदल देंगे और आरक्षण को खत्म कर देंगे। आरक्षण चाहे ओबीसी का हो या पिछड़ा वर्ग का, भारतीय जनता पार्टी ना आरक्षण खत्म करेगी ना किसी को खत्म करने देगी। कांग्रेस पार्टी झूठ का व्यापार करती है।’

उन्होंने कहा कि, ‘हाल ही में छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। महादेव एप के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले भूपेश कका अभी भी सांसद बने रहना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता ने विधानसभा चुनाव में भूपेश कका को हराया था, इस बार लोकसभा में फिर से हराकर उन्हें वापस घर भेजना है। कमल के निशान पर दिया गया आपका एक-एक वोट सीधा नरेन्द्र मोदी जी के खाते में जाएगा।

मोदी जी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से लगभग मुक्त हो चुका है, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी छत्तीसगढ़ से पूरी तरह नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। भूपेश कका की सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ आंदोलन बंद हो गया था। नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में छतीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इतने कम दिन में 54 से ज्यादा नक्सलवादियों को ढेर कर दिया। 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है और 250 से ज्यादा लोग आत्मसमर्पण कर चुके हैं। मोदी जी ने 10 वर्षों में पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया है। मोदी जी के तीसरे टर्म में छत्तीसगढ़ में बचे-खुचे नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है।’

श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस के जमाने में किसान कल्याण का बजट सिर्फ 22 हजार करोड़ रुपये था। मोदी जी ने किसान कल्याण के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये का बजट देने का काम किया है। आज हर किसान को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये देने का काम मोदी जी कर रहे हैं। कांग्रेस ने धान की खरीदी 475 लाख मैट्रिक टन की थी, भारतीय जनता पार्टी ने 830 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की है। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के माध्यम से माताओं के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राजनांदगाँव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया है। यहाँ बंद पड़ी शुगर फैक्ट्री को खोलने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है।’

उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस के दौर में कभी भी जनजातीय कल्याण मंत्रालय नहीं बन पाया, अटल जी ने जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाया। मोदी जी ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम किया है। सालों तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी आदिवासी बेटा या बेटी को राष्ट्रपति का पद नहीं सौंपा। मोदी जी ने ओडिशा की गरीब परिवार की आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर देश भर के आदिवासियों का सम्मान किया है और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम किया है। एससी के लिए कांग्रेस 24 हजार करोड़ रुपये का बजट छोड़ कर गई थी, मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये कर दिया है।’

श्री अमित शाह ने कहा कि, ’10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार में छत्तीसगढ़ को 77 हजार करोड़ रुपये दिया गया था। नरेन्द्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 72 हजार करोड़ रुपये, सड़क निर्माण के लिए 25 हजार करोड़ रुपये, रेलवे के लिए 45 हजार करोड़ रुपये और एयरपोर्ट के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च करने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। लगभग 38 लाख किसान को पीएम किसान का लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में 40 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुँच रहा है। 2 करोड़ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। 38 लाख घरों में शौचालय बनाया जा चुका है। 2 करोड़ लाभार्थी को प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है। मोदी जी के शासन में 38 लाख गैस कनेक्शन और 12 लाख आवास भी दिए जा चुके हैं।’

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘भूपेश जी ने गंगा जल छू कर कहा था कि शराब बंदी करेंगे, लेकिन बदले में शराब की नदियाँ बहा दी। महादेव के नाम पर भ्रष्टाचार किया। जूट उद्योग नहीं खोला, माताओं-बहनों से वादा किया था कि प्रति माह 5 हजार रुपये देंगे, नहीं दिया। देश में 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, बोफोर्स घोटाला, सबमरीन घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला, अन्न योजना घोटाला, रेत घोटाला, पीएससी घोटाला, गोबर घोटाला, गोठान घोटाला, वर्मी कम्पोस्ट घोटाला – सभी घोटाले कांग्रेस ने किया, लेकिन कोई भी घोटाला भगवान के नाम पर नहीं है। भूपेश जी ने महादेव तक को नहीं छोड़ा, महादेव एप के नाम पर 508 करोड़ रुपये का घोटाला किया।’

उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी कहती है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेन-देन है? वोट बैंक की राजनीति के कारण सालों से कांग्रेस पार्टी धारा 370 को सम्हाल कर बैठी थी। मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 समाप्त कर के कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का अंग बना दिया।’

श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘70-70 साल से ये कांग्रेस पार्टी राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटका, भटका और लटका रही थी। मोदी जी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही राम जन्मभूमि मुद्दे का केस भी जीता, भूमि पूजन भी की और 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की। आने वाले 17 तारीख को 500 साल बाद रामलला अपना जन्मदिन भव्य मंदिर मं मनाएंगे।’

उन्होंने कहा कि, ‘मोदी जी ने कहा है कि पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराए जाएंगे अर्थात वन नेशन वन इलेक्शन को जमीन पर उतारा जाएगा। देश भर में UCC लागू किया जाएगा। आने वाले सामी में 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे और गरीबों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने 1 करोड़ लखपति दीदी बनाया है, आगे चलकर पिछड़ा समाज से 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम भी किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस के जमाने में जब 10 साल तक सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार थी, आए दिन बम-धमाके होते थे। पाकिस्तान से आलिया, मालिया और जमालिया आते थे और बम-धमाका कर के भाग जाते थे। मोदी सरकार में भी पाकिस्तानी आतंकवादियों ने यही सोचकर उरी और पुलवामा में बम-धमाके करने की गलती कर दी। 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।’
अंत में, उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से 400 सीट पार के साथ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और देश को सुरक्षित हाथों में सौंपने का आह्वान किया।