मेंहदी रचाओ में कुमारी श्रद्धा सोनी रही प्रथम,चरामेति फाउंडेशन महिला विंग, रायपुर की पहल

रायपुर,चरामेति फाउंडेशन महिला विंग, रायपुर के द्वारा दस दिवसीय मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी। 15 जनवरी समापन के दिन मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें कु. श्रद्धा सोनी प्रथम रही। कुमारी भूमिका तिवारी  एवं कुमारी झरना जलक्षत्री ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षिका एवं निर्णायक मनीषा शर्मा जी ने सबको बधाई दी। श्रीमती अपर्णा प्रवीण सोनी सहित समस्त प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को लाभप्रद बताते हुए चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।
 पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्रीमती ममता तिवारी जी  एवं विनय शर्मा जी के मुख्य अतिथि थे। उक्त कार्यक्रम श्री चंद्रशेखर देवांगन,  श्री दीपक गोस्वामी, डॉ अहिल्या पटेल,  रोशन बहादुर,  शेषनारायण तिवारी, टी रामप्रसाद राव,  श्रीमती दिव्या सोलंकी, श्री धवल मेहता, श्री मुकेश शाह,  श्री लोचन गोहिल, श्री अखिलेश अखौरी जी, श्रीमती शांता जी पी अखिलेश आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
 कार्यक्रम का संचालन डिम्पल मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती लालिमा साहू ने किया।