थाना गोबरा नवापारा अपराध निपटान के मामले में वर्ष 2021 में अव्वल रहा

नवापारा-राजिम : थाना गोबरा नवापारा अपराध निपटान के मामले में वर्ष 2021 में पूरे रायपुर जिले के सभी 32 थानों में अव्वल रहा . एसएसपी रायपुर द्वारा इसके लिए थाना गोबरा नवापारा को 500 रूपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया है . मिली जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा थाना में वर्ष 2021 में 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक कुल 442 अपराध दर्ज हुए थे, जिनमें से केवल 6 मामले ही लंबित रहे . इस प्रकार लंबित अपराध का प्रतिशत 1.35 प्रतिशत रहा . अपने आप में यह काफी उल्लेखनीय और प्रशंसनीय है . थाना गोबरा नवापारा को इसके पहले कभी यह उपलब्धि हासिल नहीं हुई थी, लेकिन वर्तमान थाना प्रभारी बोधन साहू के नेतृत्व में थाना गोबरा नवापारा ने इस वर्ष यह कमाल कर दिखाया . थाना प्रभारी साहू इस सफलता का श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीएसपी नवा रायपुर के मार्गदर्शन और थाना गोबरा नवापारा स्टाफ के सहयोगात्मक रवैये को दे रहे हैं . बता दें कि बोधन साहू पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और वर्ष 2018 में आरंग थाना के प्रभारी रहते हुए आरंग थाना को अपराध निपटान के मामले में दूसरा स्थान दिलाये थे .