प्रतिदिन 6 हजार से बढ़कर हुआ 9 हजार टीकाकरण,10 हजार का लक्ष्य

जिले में संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत

बलौदाबाजार – जिलें में सप्ताह भर में टीकाकरण में लगातार बढ़ोतरी हुई है। जहां पहले प्रतिदिन 6 हजार लोगो का कोविड टिकाकरण होता था अब वह बढ़कर 9 हजार से अधिक हो गया है। कलेक्टर डोमन सिंह ने इसे अब 10 हजार से अधिक प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि जिले में शीघ्र ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर ली जाए। कलेक्टर ने सतत टीकाकरण पर जोर देते हुए सभी विभागों के जमीनी कार्यकर्ताओं को एक साथ काम करते हुए टीकाकरण में जोर देने की बात कही है। कल हुई टीकाकरण के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार में 1692 भाटापारा 1345 बिलाईगढ़ 1097 कसडोल में 2715 पलारी 965 सिमगा 1991 इस तरह कुल 9 हजार 805 लोगों का टीकाकरण हुआ है। कसडोल विकासखंड में सर्वाधिक 2 हजार 715 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है।जिसकी कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है की जो भी व्यक्ति कोविड का टीका नही लगाया है वह शीघ्र ही नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगा ले। यह कोविड से बचाव का एक मात्र उपाय है।अपने एवं अपनो की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। जिलें में अभी तक कुल 8 लाख 16 हजार 314 व्यक्तियो को प्रथम डोज का टीका लगाया है जो कि लगभग 79.52 प्रतिशत एवं 4 लाख 67 हजार 252 व्यक्तियों को सेकेंड डोज लगाया जा चुका है जो कि 45.56 प्रतिशत है। इसी तरह 3 तारीख से जारी 15 से 18 साल के बच्चों को 94 हजार 289 लक्ष्य के विरुद्ध 75 हजार 32 को लाभांवित किया जा चुका है। जो कि 79.58 प्रतिशत है। उसी तरह बुस्टर डोज अभी तक केवल 6 हजार 979 लोग ही लगाए है यह निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध महज 23.46 प्रतिशत है। इसके साथ ही जिले में अब संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत दर्ज की गयी है।