वक्ता मंच द्वारा अंचल की 50 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया

राजिम अंचल की 50 प्रतिभाये सम्मानित हुई

रायपुर/राजिम। राजिम टाईम्स की 8 वी वर्षगांठ के अवसर पर कल 13 फरवरी को मंगल भवन राजिम में संपन्न एक भव्य समारोह में वक्ता मंच द्वारा अंचल की 50 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। समारोह में हेमचंद साहू ने रेत पर संत पवन दीवान की कलाकृति उकेरकर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये। ग्राम खट्टा की पूनाबाई बँसोड की पंडवानी को लोगो की भारी सराहना मिली। काव्य पाठ, गायन, वादन जैसी प्रस्तुतियों ने इस दिन को यादगार बना दिया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मुख्य अतिथि जाने माने साहित्यकार डाॅ परदेशी राम वर्मा थे। अध्यक्षता नगर पंचायत राजिम की सभापति श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर ने की।

विशिष्ट अतिथि हास्य कवि काशीपुरी कुंदन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुन्नालाल देवदास,वक्ता मंच की संरक्षक ज्योति शुक्ला थी। कार्यक्रम के आरंभ में राजिम टाईम्स की ओर से तुकाराम कंसारी ने उपस्थित जन समुदाय का स्वागत किया।उपस्थित अतिथियों ने विभूति अलंकरण समारोह के अवसर पर प्रदेश की धर्म नगरी राजिम में सम्मानित हो रही प्रतिभाओ को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस सम्मान से प्रेरणा पाकर प्रतिभाये अपने क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेंगी। इस क्रम मे राजिम, नवापारा, पौंड, खट्टी, गरियाबंद, पांडुका, अभनपुर, घटारानी, परसदा, बेलर, कपसीडीह, बोडराबाँधा मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्यत:पत्रकारिता, राजनीति, समाज सेवा, गायन, वादन, मूर्तिकला, चित्रकारी, शिक्षा, महिला उत्थान, मंच संचालन जैसे क्षेत्रों से विभूतियों का चयन किया गया था।

आज सम्मानित होनेवालों में संध्या राव, रुखमणि द्वारिका साहू, तनु मिश्रा, रुपाली अग्रवाल, पायल बाफना, उमेश्वरी साहू, ममता बागे, कुंती पटेल, लक्ष्मी सिंहा, मनोज सेन, गौकरण मानिकपुरी, पूनाबाई बँसोड, खेमचंद यादव, पलक निषाद, दीक्षा साहू, सुमन रानी साहू, गोकुल राम सेन, संतोष सेन, जितेंद्र सुकुमार, थानूराम निषाद, दुष्यंत कुमार वर्मा, हीरालाल साहू गुरुजी, संतोष व्यास, भागचंद बंजारे, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, देवेंद्र ध्रुव, वीरेंद्र कुमार साहू, रवि कुमार साहू, ओजस्व दास मानिकपुरी, युगल किशोर साहू’ जिज्ञासु’, खेमराज साहू, तुलाराम साहू, रमेश टंडन, श्याम किशोर शर्मा, कामेश्वर गोस्वामी, अश्वनी सिन्हा, उज्जवल मिश्रा, गूँजेश्वरी सोनकर, वाणी सोनकर, दिव्यांश कंसारी, माधुरी भट्ट, नूतन लाल साहू, पुरुषोत्तम चक्रधारी, हेमचंद साहू, छग्यू यास आडिल, आलोक पहाड़िया, विनोद जैन, रमेश चौधरी, लीलाराम साहू, चंद्रिका साहू, रानी निषाद शामिल है। समारोह का शानदार संयोजन शुभम साहू, पूर्नेश डडसेना, दुष्यंत साहू एवं खेमराज साहू के नेतृत्व में टीम वक्ता मंच द्वारा किया गया।