आदिवासी समाज ने सामुहिक विवाह के लिए कमर कसी

बलौदाबाजार,आदिवासी गोंड समाज टोनाटार चक के नेतृत्व में होने वाली सामूहिक विवाह पर ग्राम पंचायत मल्दी में आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें सामूहिक विवाह के होने वाली स्थान पर तथा उनके रेखदेख पर विशेष चर्चा की गई तथा होने वाले जोड़ों की जानकारी लिया गया तथा शासन के मांग के अनुरूप दस्तावेज को पूर्ण करके जमा करने की बात कहीं गई विवाह में उम्र को विशेष ध्यान रखकर शादी करने की नसीहत दी गई एवं समाज के लोगों को सामूहिक विवाह के प्रति रुचि पैदा करने के लिए समाज के मातृशक्ति मातृशक्ति को प्रेरित किया गया इस बैठक में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री दौलत कुंजाम जी ने समाज के लोगों को अधिक से अधिक सामूहिक विवाह के प्रति रूचि पैदा करने के लिए प्रेरित किया गया एवं फिजूलखर्ची से बचने की सलाह दिया गया एवं अपने रिती रिवाज को बचाए रखने की बात कही गई बैठक में उपस्थित समाज के मातृशक्ति पितृशक्ति एवं युवा शक्ति युवती शक्ति को अनुग्रहित किया गया बैठक में उपस्थित अमर सिंह ठाकुर विजेंद्र कतलाम बालाराम नेताम रामकिशन चिरैया देव कुमार ध्रुव हीरालाल ध्रुव धनीराम ध्रुव साद राम नेताम संतोष ध्रुव जेठू राम भारत कतलम रमन नेताम हेम राम ध्रुव रेवती ध्रुव कौशल्या रेखा वेट मति कल्याणी दिशा अर्चना आदि सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे