छात्र हित के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सामन आए

अम्बिकापुर,छात्रों को धरना के कारण परीक्षा से वंचित किये जाने के मामले को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी संज्ञान में लिया और कलेक्टर से संपर्क कर पहल करने की बात कही यही नही खाद्य मंत्री के प्रतिनिधि के साथ बच्चो ने कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर से छात्र हित में फैसला देने की अपील की जिसके बाद कलेक्टर ने इस मामले में सार्थक पहल करने की बात कही है

एनएच पर चक्का जाम कर प्रैक्टिकल परीक्षा देने के बजाय आंदोलन करने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल करने के बाद अब छात्रों ने कलेक्टर के पास पहुंच कर एक मौका दिए जाने के साथ ही परीक्षा से वंचित न करने की अपील की है इधर कलेक्टर ने इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल से पहल कर छात्रों के हित में निर्णय लेने की बात कही है

दरअसल 2 दिन पहले सरगुजा के बतौली के शासकीय स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के विरोध और हिंदी मीडियम स्कूल के छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए एनएच पर करीब 3 घंटे तक चक्का जाम कर दिया था इस दिन ही बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गई थी जिससे 370 छात्र-छात्राएं वंचित हो गए थे बाद में इस बात का भी खुलासा हुआ कि छात्र-छात्राओं को गुमराह कर आंदोलन कराया जा रहा था ऐसे में आंदोलन में शामिल सभी 370 छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल परीक्षा से वंचित कर दिया गया था ऐसे में अब छात्र छात्राओं ने कलेक्टर के पास पहुंच कर परीक्षा से वंचित न करने की गुहार लगाई है

छात्र छात्राओं का कहना था कि उन्हें गुमराह कर उनसे आंदोलन कराया गया और वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे यही नहीं छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें परीक्षा के लिए एक मौका और दिया जाए ताकि उनका भविष्य खराब ना हो सके. इधर सरगुजा कलेक्टर ने मामला माध्यमिक शिक्षा मंडल का होने की बात कहते हुए मंडल से पहल कर छात्रों के हित में निर्णय लेने की बात कही है।