लद्दाख के उप राज्यपाल को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण

रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 28 से 30 अक्टूबर तक रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए लद्दाख के उप राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप एवं विधायक श्री संतराम नेताम ने लद्दाख पहुंचकर वहां के उप राज्यपाल का आमंत्रण पर्यटन सचिव को सौंपा। इस मौके पर श्री कश्यप ने पर्यटन सचिव से छत्तीसगढ़ सरकार का आमंत्रण उप राज्यपाल को देने का आग्रह किया। हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष श्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की आदिवासी कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों की आदिवासी संस्कृति को मंच प्रदान करना है।