स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी में हाउसबोर्ड सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न ।

चिरमिरी – देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ” 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव ” के रूप आयोजन किये जा रहे है स्वामी आत्मानंद अँग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी में “75 वी आजादी का अमृत महोत्सव ” विषय पर बच्चों के द्वारा हाउस बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया संस्था के प्राचार्य डां. डी . के.उपाध्यय के मार्गदर्शन मे हाउस बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता का आकर्षक ढंग से प्रस्तुति किया गया । इस प्रतियोगिता मे अतिथि एवम निर्णायक मण्डल सदस्य के रुप मे श्रीमती मुनमुन जैन अध्यक्ष लायंस क्लब चिरमिरी “वरदान “, श्रीमती ओमना दास व्याख्याता शासकीय कन्या उ.मा.वि. गोदरीपारा एवं श्रीमती जय लक्ष्मी व्याख्याता शासकीय कन्या उ.मा.वि. गोदरीपारा थे । कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी हाउस के शिक्षकों का अतिथियों से परिचय कराया गया तद्पश्चात हाउस बोर्ड का अवलोकन किया गया । विद्यालय के चारों हाउस – महानंदी हाउस, अरपा हाउस, शिवनाथ हाउस, इंद्रावती हाउस के सभी शिक्षकों एवम बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है । जिसमें अतिथियों द्वारा विभिन्न विषयों पर जैसे भारत का विजन 2047, महिला सशक्तिकरण , विश्व गुरु भारत ,स्किल इंडिया जैसे अन्यविषय पर बच्चों से पमौखिक प्रश्न पूछे गये जिसका बच्चों ने समुचित उत्तर दिया हाउस बोर्ड की साज-सज्जा एवम मौखिक प्रश्नों के आधार पर विजेता हाउस के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा रहा ।