गोंडवाना सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

बलौदाबाजार,अर्जुनी – ग्राम गुर्रा जोगीद्वीप में आदिवासी गोंड समाज टोनाटार चक के तत्वावधान में गोंडवाना सामूहिक विवाह का आयोजन 12 मार्च को जोगीद्वीप गुर्रा में हुआ,जिसमें 25 जोड़ों का विवाह हुआ।गोंडवाना सामूहिक विवाह का मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत किया जाएगा। विभाग की ओर से 25 हजार रुपये स्वीकृत किया जाता है। जिसमें 19 हजार रुपये की उपहारसामग्री, 1 हजार रुपये का चेक, बैंक ड्राफ्ट तथा शेष 5 हजार रुपये राशि विवाह आयोजन में खर्च किया जाता है। विवाह के लिए कन्या का उम्र 18 वर्ष तथा वर का उम्र 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्षव आदिवासी गोंड समाज के चक अध्यक्ष दौलत कुंजाम ने दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुएकहा कि आदिवासी समाज प्रेरणा देने वाला. समाज है। लगातार यहां सात आठ वर्ष से आदर्श विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ के अन्य समाज को प्रेरणा लेकर आदर्श विवाहअपने-अपने समाज में करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दौलत कुंजाम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बलौदाबाजार ने की। उन्होंने कहा फिजूलखर्ची रोकने सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर सतीश अग्रवाल, नारायण नेताम, आरके कुंजाम, किशुन ध्रुव, अमर मंडावी, देव कुमार ध्रुव, जेआर ध्रुव, रुपेश नागवंशी, तोप सिंह, संतोष ध्रुव, राजू ध्रुव, दौलत ध्रुव, कच्छप प्रभारी महिला बाल विकास विभाग सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।