दन्तेवाड़ा : दन्तेवाड़ा जिले में शुरू हुई चलित वाहन चिकित्सा

दन्तेवाड़ा, 04 अप्रैल 2022 : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् जिले के नगरीय निकायों के गली, मोहल्ले, झुग्गी, बस्ती तक शिविर लगाकर मोबाईल मेडिकल यूनिट की सहायता से स्वास्थ्य परीक्षण, डॉक्टर की सलाह, इलाज एवं दवाईयां पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। योजना अंतर्गत जिले के 5 निकायों को 2 एम.एम.यू बसें उपलब्ध कराई गई है, जिन्हें दो क्लस्टरों में बांटा गया है प्रथम क्लस्टर में नगर पालिका दंतेवाड़ा, नगर पंचायत गीदम, नगर पंचायत बारसूर एवं द्वितीय क्लस्टर में नगर पालिका बड़े बचेली तथा नगर पालिका किरन्दुल शामिल है।

मोबाईल मेडिकल यूनिट वाली ये बसें टेक्नोलॉजी लैस हैं, जिनमें एक अस्पताल की भाँति टेस्ट लैब जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है, जिसमें स्कैनिंग, एक्स-रे, खून जांच, मूत्र जांच, जैसे 41 टेस्ट उपलब्ध है। ये बसें सप्ताह में 6 दिन निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर विभिन्न स्थानों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर के माध्यम से लोगों तक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का काम करेंगी।