तुलसी साहित्य अकादमी के सम्मान समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे

बिलासपुर:तुलसी साहित्य अकादमी के द्वारा सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय पाठक उपस्थित रहे और उन्होंने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के बारे में सभी साहित्यकारों से चर्चा की और बताया कि यह सेमिनार अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और सभी लोग इस सेमिनार में सम्मिलित हो सकते हैं

इस दौरान बतौर अतिथि अभिनेता अखिलेश पांडे भी पहुंचे उन्होंने साहित्य और फिल्मों के संबंध में प्रकाश डाला और कहा कि अगर छत्तीसगढ़ी फिल्मों को एक नए मुकाम पर पहुंचाना है तो साहित्यकारों को आगे आना होगा और अच्छे स्क्रिप्ट लिखने होंगे जिससे कि छत्तीसगढ़ में भी अच्छी फिल्में बन सके

इस दौरान मुंबई से आई शशि दीप का सम्मान तुलसी साहित्य अकादमी के द्वारा किया गया इसके पश्चात काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ और बहुत से कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी इस दौरान मुख्य रूप से तुलसी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र दुबे डॉक्टर आनंद कश्यप एके यदु अंजनी कुमार सनत तिवारी संजय शर्मा बजरंगबली शर्मा आदि उपस्थित रहे