जिलें के गौठानों में गोवर्धन पूजा एवं श्रमदान कर मनाया गया गौठान दिवस उत्सव

जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिक हुए बड़ी संख्या में शामिल

बलौदाबाजार,/अर्जुनी – राज्य शासन के निर्देश पर आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिलें के गौठानों में गोवर्धन पूजा, खिचड़ी खिलाकर एवं श्रमदान कर गौठान दिवस मनाया गया। इस मौके पर आज सुबह से ही जनप्रतिनिधियों समेत आम नागरिक बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिले में जनपद स्तरीय कार्यक्रमों के साथ ही गांव के गौठानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखण्ड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम सरधाभाठा एवं रोहिना में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, बलौदाबाजार में ग्राम भद्रापाली,मोहतरा,अर्जुनी, एवं बिटकुली में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,भाटापारा ग्राम गुडेलिया, कडार में श्रम बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहें। इसी तरह पलारी में ग्राम हरिनभट्टा,ओडान, विकासखंड सिमगा अंतर्गत में ग्राम कोलिहा, बंनसाकरा, बुडगहन,मटिया,अकलतरा एवं भोथाडीह विकासखण्ड कसडोल पीसीद एवं छरछेद में गौठान दिवस का आयोंजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सन्देश को पढ़कर सुनाया गया। इस मौके पर गौठानों में ग्राम के सरंपच,सचिव,पंच गण,गौठान समिति के अध्यक्ष,चरवाहा,सहित उपसंचालक कृषि सत राम पैकरा, पंचायत एवं पशुपालन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें।