रायपुर : पुलिस द्वारा पिछले 11 माह में सड़क पर स्टंटबाजी, खतरनाक ड्रायविंग तथा सार्वजनिक मार्ग में बर्थडे सेलिब्रेशन जैसे अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया गया है। इस अवधि में जिले में सार्वजनिक सड़क पर बर्थडे केक काटकर सेलीब्रेट करते हुए यातायात बाधित करने वाले 08 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमें 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 11 चारपहिया एवं दोपहिया वाहन जप्त किया गया।
इसी तरह स्टंटबाजी कर स्वयं एवं दूसरे की जान जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों पर 03 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 07 चारपहिया वाहन एवं 01 बुलेट वाहन जप्त किया गया। इस प्रकार सार्वजनिक मार्ग पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी के इन 11 प्रकरणों में अब तक 66 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है एवं 13 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन कराया गया है। इसके अतिरिक्त यातायात थाना अटल नगर द्वारा वाहनों में स्टंटबाजी कर रील बनाने के लिए एकत्रित होने वाले 34 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 159000 रूपये फाइन किया गया तथा 17 वाहन चालकों का लायसेंस निलंबन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा ऐसे अपराधों पर सीसीटीवी तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखने और सख्त त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । ऐसे अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु रायपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है तथा लगातार कार्यवाही कर रही है।
अपील:- सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे केक काटकर जन्मोत्सव मनाकर यातायात बाधित करने से नागरिकों को परेशानी होती है। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार युवा वर्ग प्रभावित हो रहे है। वाहन चालन के दौरान स्टंटबाजी कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में न डालें। यह कानूनन अपराध है, ऐसा करने से बचे अन्यथा कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

