मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे 200 बिस्तरीय नवीन जिला अस्पताल तथा 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास


कोरिया 28 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 28 अप्रैल को वर्चुअल कार्यक्रम के ज़रिए कोरिया जिले में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवीन 200 बिस्तरीय जिला अस्पताल एवं 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।
प्रातः 11रू00 बजे से राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम में नवीन जिला अस्पताल एवं मातृ एवं शिशु अस्पताल के विडियो के माध्यम से प्रस्तुति के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा नवीन जिला अस्पताल एवं मातृ एवं शिशु अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ भूपेश बघेल का उदबोधन शामिल होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव एवं बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकारण एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कापोरेशन के संचालक एवं मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल का उद्बोधन शामिल होगा।