मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वाड्रफनगर के पटवारी पन्नेलाल निलंबित

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आम जनों से पटवारी के खिलाफ मिली थी शिकायत

रायपुर, 06 मई 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर के पटवारी पन्नेलाल को अपने पदीय दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारिता और लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आमजनों से पटवारी श्री पन्नेलाल के विरूद्ध रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय वाड्रफनगर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18