नवापाराकला के लोगों को मिलेगी पुल की सुविधा,बढ़ेगा व्यापार

गेज नदी पर बनेगा नया पुल

उमेश्वरपुर में उप तहसील के गठन से राजस्व प्रकरणों के निराकरण मेॆ आएगी तेजी

नवापाराकला में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

रायपुर, 08 मई 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पांचवे दिन सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत नवापाराकला पहुंचे. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आम जनों से भेंट मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं की.

मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए उमेश्वरपुर में उप तहसील स्थापित करने की घोषणा की. प्रेमनगर के उमेश्वरपुर में लो वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्रीश्री बघेल ने बिजली सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर उ.मा. स्कूल के नवीन भवन के निर्माण की स्वीकृति की भी घोषणा की.

नवापाराकला से चिरमिरी क्षेत्र के जुड़ जाने से यहां व्यापार की बड़ी संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने गेजी मार्ग में गेज नदी पर नए पुल के निर्माण की भी घोषणा की है. इसी तरह से चौरीपहाड़ में देवपूजा की सुविधा का विस्तार तथा पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में सौरऊर्जा पेयजल सुविधा स्थापित करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है.

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18