ठेकेदार कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें एवं कार्यों में निरंतर गुणवत्ता बनाए रखें – विकास उपाध्याय

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत पश्चिम विधानसभा में आला अधिकारियों के साथ स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक ली

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बूढ़ातालाब स्थित इण्डोर स्टेडियम में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई। उन्होंने कहा, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रवासियों एवं आम जनमानस के मंशानुसार उन्हें विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगातें देने और उनके हित में निरंतर कार्य करने वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी क्रम में विधायक विकास उपाध्याय आज सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के साथ-साथ वे स्मार्ट सिटी अन्तर्गत स्वीकृत हुए लगभग 41.98 करोड़ के कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली एवं समीक्षा बैठक पूर्ण कर संबंधित ठेकेदारों को बहुत से कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं कार्यों में निरंतर गुणवत्ता बनाए रखने साफ शब्दों में निर्देशित किया।

विधायक विकास उपाध्याय ने समीक्षा बैठक पूर्ण कर बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जो तालाबों एवं उद्यानों का कार्य चल रहा है अर्थात् प्रगतिरत् है वे इस प्रकार हैं- कारी तालाब जीर्णोद्धार कार्य, ग्रीन कॉरिडोर, यूथहब एवं वेंडिंग जोन निर्माण अनुपम गार्डन, वंदना ऑटो के पास, विभिन्न क्षेत्रों में साईनबोर्ड लगाने का कार्य, जोरा तालाब ब्यूटीफिकेशन एंड वेंडिंग जोन एवं गधी तालाब ब्यूटीफिकेशन एंड प्यूरीफिकेशन वर्क इत्यादि कार्य हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 36.58 करोड़ की लागत से इन कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने इसके अतिरिक्त लगभग 5.40 करोड़ के कार्य कराने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसमें उन्होंने कार्यों का विवरण बताते हुए कहा, अशोक नगर स्थित नगर निगम उद्यान का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण, डंगनिया तालाब का पुनर्विकास कार्य, रायपुरा अग्रोहा सेक्टर-01 गार्डन का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण, जरवाय तालाब का पुनर्विकास, गायत्री मंदिर के पीछे उद्यान का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण, हीरापुर कॉलोनी उद्यान का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण, कोटा कॉलोनी उद्यान का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण, डूमर तालाब उद्यान का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण, शीतला तालाब कोटा तालाब का पुनर्विकास कार्य, कोटा गुढ़ियारी मार्ग में ड्रेन निर्माण कार्य, शीतला तालाब रामनगर का सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी। आज इस समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आला अधिकारी उपस्थित रहे।