आईपीएस स्कूल में ऑनलाइन समर कैंप मुंबई द्वारा बच्चों का सम्पूर्ण विकास की पहल

आईपीएस स्कूल में ऑनलाइन समर कैंप मुंबई द्वारा बच्चों का सम्पूर्ण विकास की पहल-

दिनांक 16 मई उमरिया, इंग्लिश मीडियम आईपीएस एकेडेमी उमरिया ग्रेड नर्सरी से ग्रेड 10 तक के विद्यार्थी के लिए इंटरनेशनल ऑनलाइन समर कैंप प्रदान कर रहा है| हमारे बच्चों की पढाई में गुणवत्ता हो सके जिसकी पहल आईपीएस स्कूल कर रहा है, विद्यार्थी घर पर ही रहकर ऑनलाइन समर कैंप की एक्टिविटी कर रहे है| इस एक्टिविटी में विद्यार्थियों को घर पर ही उपलब्ध सामग्री से एक्टिविटी को कम्पलीट करना है| ऑनलाइन समर कैंप आईपीएस लीड स्कूल एप्प के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है, समर कैंप एक्टिविटी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को होती है, समर कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थी और अभिभावकों ने जानकारी दी की समर कैंप एक्टिविटी बहुत ही रोचक है, जिससे बच्चों का समय उपयोग में आ रहा है साथ ही खेल खेल में बच्चों को बहुत सी चीजें सीखने का अवसर भी प्रदान हो रहा है| आईपीएस अकादमी के समर कैंप में हफ्ते में तीन दिन टिंकरिंग ट्यूजडे, फंडे फ्राइडे और सन्डे स्टोरी का थीम रखा गया है। जो की बहुत एक्साइटिंग और रोचक हैं। आईपीएस समर कैंप एक्टिविटी में हमारे एक्सपर्ट द्वारा मुंबई लीड स्कूल एक्टिविटी को डिजाईन किया गया है, जिसमे प्रैक्टिकल एक्टिविटी को विद्यार्थी घर पर परफॉर्म करते है और हमारे लीड स्कूल एप्प पर अपलोड करते है| खेल खेल में बच्चों को सम्पूर्ण विकास जिसमें साइंस, मैथ्स, आर्ट, ड्राइंग, प्रोजेक्ट, हिस्ट्री, फन एक्टिविटी आदि सम्मिलित है|

आईपीएस स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने बताया की हमारे बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए यह पहल हमने दिनांक 3 मई से प्रारंभ की है, इस समर कैंप को 3 अप्रैल से 15 जून तक हमारे स्कूल एप्प के माध्यम से सारी एक्टिविटी को पूर्ण कराने का कार्य सुनुश्चित किया है| एक्टिविटी कम्पलीट करने वाले विद्यार्थियों को कई रिवार्ड्स, इ-सर्टिफिकेट, मेडल व ट्राफी भी प्रदान की जाएगी|

आईपीएस एकेडेमिक मेनेजर मिस पूजा सरकार ने बताया की यह समर कैंप हमारे हेड ऑफिस मुंबई द्वारा संचालित किया जा रहा है, यह एक्टिविटी बहुत ही इनोवेटिव है| हमारे बच्चे बहुत टैलेंटेड है, सारे बच्चे प्रतिदिन अपनी एक्टिविटी को परफॉर्म करके हमारे लीड स्कूल एप्प पर अपलोड कर रहे है| हम इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है|

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18