मुख्यमंत्री ने 12 हितग्राहियों को किया अनेकों योजनाओं से लाभान्वित

रायपुर 23 मई 2022/प्रदेश भर के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रत्येक विधानसभा में आम जन से भेंट मुलाकात कर जमीनी स्तर पर शासन द्वारा संचालित योजनाओं की सफलता का आंकलन कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए एक ओर वे त्वरित घोषणाएं कर रहे है, तो दूसरी ओर बहुत से हितग्राहियों को विभिन्न विभागों के अनेकों योजनाओं से लाभान्वित भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में उन्होंने 12 हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदाय किया।

इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत श्री राजेंद्र कुमार एवं श्री बोंगी को कृषि यंत्र, समाज कल्याण अंतर्गत श्री सोमारू राम नेगी को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत श्रीमती प्रेमशिला नाग को कौशल्या मातृत्व योजना के तहत 5000 रुपए का चेक, श्रम विभाग अंतर्गत श्रीमती लखमे मरकाम के मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 20 हजार का चेक, श्री पांडू कुंजाम को मेधावी छात्र छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 48 हजार का चेक प्रदान किया।

सिर से उठा पिता का साया, मुख्यमंत्री ने प्रदान किया 1 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 10 वर्षीय सुनील कवासी, निवासी जंगमपाल को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 1 लाख का चेक प्रदान किया। सुनील ने बताया की घर के इकलौते कमाने वाले उसके पिता श्री जोगा कवासी, जो श्रम विभाग में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत थे, उनका कुछ महीने पहले ही स्वर्गवास हो गया। जिसके बाद घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई। उसने बताया की उसकी दो बड़ी बहने है, जो अभी पढ़ रही हैं। सिर से पिता का साया छिन जाने से परिवार के सभी लोगों को भविष्य की चिंता सताने लगी। पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों उन्हें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 1 लाख का चेक प्रदान किया गया। जिससे अब उनकी भविष्य की चिंता दूर हो गई है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने ग्राम कोड़ेनार के श्री पोदिया को 2 लाख 21 हजार 132 रुपए, एवं श्री सोमारु को 1 लाख 31 हजार 763 रुपए का चेक लाल पानी के मुआवजा के तहत प्रदान किया।

तुमकपाल के ग्रामीण हिरमा को 8 एकड़ वन भूमि का मिला अधिकार

वन भूमि पर बरसों से खेती या अन्य कार्य करने वाले ग्रामीणों को भूस्वामित्व नही होने से सदैव चिंता बनी रहती थी, जिसे दूर करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीणों को वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना प्रारंभ किया गया। आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम सूरनार के ग्राम समिति को 675 हेक्टेयर भूमि का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार और तुमकपाल के श्री हिरमा को 8 एकड़ वनभूमि का व्यक्तिगत वन अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिससे अब वे निश्चिंत होकर इस भूमि पर कृषि, मत्स्य पालन, बाड़ी विकास या अन्य कार्य कर सकेंगे।