एबीईओ के रिक्त पदों को पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति किया जावे

नियम में हो संशोधन – प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षको को दें दायित्व

    छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर को पत्र लिखकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के रिक्त पदों को पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने की मांग की है।

  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि पूर्व में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती की जा चुकी है।

    राजपत्र में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के 100 % पदों पर सीधी भर्ती का प्रावधान किया गया है, उपरोक्त प्रावधान को संशोधित करते हुए 50 % पद को सीधी भर्ती तथा 50 % पद को विभागीय पदोन्नति व प्रतिनियुक्ति से पूर्ति करने का प्रावधान किया जावे।

   एबीओ के पद पर शिक्षा विभाग के अनुभव के आधार पर बेहतर दायित्व निर्वहन किया जा सकता है, अतः शिक्षा विभाग के शिक्षक पद से पदोन्नति व समकक्ष वेतनमान के आधार पर व्याख्याता पद से प्रतिनियुक्ति के आधार पर पद पूर्ति किया जाना उचित होगा, प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षक संवर्ग को दायित्व दिया जावे।

   चूंकि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (एबीईओ) के पदों पर सीधी भर्ती पूर्व में किया जा चुका है, अतः शेष रिक्त 198 पदों में से 25% रिक्त पदों को ई / टी व ई एल बी / टी एल बी शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति देकर व 25% पदों को ई / टी व ई एल बी / टी एल बी संवर्ग के व्याख्याता को प्रतिनियुक्ति देकर पूर्ति किया जावे।