माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान, 218 बच्चों को मिला एक दिवसीय चिरायु कैम्प में निःशुल्क जांच और उपचार का लाभ

विशेषज्ञों द्वारा हृदय,न्यूरो संबंधी, अस्थि रोग, क्लेफ्ट लिप और स्पीच एंड लेग्वेज डिले जैसे अलग-अलग रोगों का परीक्षण और परामर्श

जिन बच्चों का सर्जरी हेतु चिन्हांकन, उनका होगा निःशुल्क इलाज

कोरिया 25 मई 2022/ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में आयोजित कैम्प में 218 बच्चों को निःशुल्क जांच और उपचार का लाभ  मिला जिससे माता.पिता के चेहरों पर मुस्कान आई है और बच्चों के इलाज की चिंता से राहत मिली है। कैम्प में विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित शून्य से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु एक दिवसीय स्वास्थय शिविर का सरगुजा संभाग आयुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र ने शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री शर्मा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डा. रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर के अंतर्गत जिले में कार्यरत चिरायु दलों द्वारा विभिन्न कैटेगरी अंतर्गत चिन्हांकित बच्चो( 0 से 18 वर्ष के बच्चों) के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु आयुष्मान भारत में अनुबंधित एनएचए एमएमआईए नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुरए अनुभवी चिकित्सक डॉ किंजल बक्शी, बाल हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट)) डॉ. प्रशांत कुमार, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ (न्यूरोलॉजिस्ट)  एवं जिला स्तर के अन्य चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में 218 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया।

इन रोगों का हुआ परीक्षण और उपचार-

कैम्प में शून्य से 18 वर्ष के आंगनबाड़ी, स्कूल में पंजीकृत बच्चे जिनमें न्यूरो मोटर इम्पैरमेंट 47 मरीज,न्यूरो ट्यूब दोष 03 जन्मजात हृदय रोग के 60 मरीज, कटे-फटे होठ एवं तालू के 01 मरीज, पैर की विकृति के 03 मरीज, स्पीच एंड लेग्वेज डिले 02 मरीज, कॉगनिटीव डिले 02 मरीज,किडनी संबंधीत बिमारी 01 मरीज, जन्मजात मोतियाबिंद 07 मरीज, जन्मजात श्रवण बाधित के 10 मरीजए दृष्टि दोष के 02 मरीजए अस्थि रोग संबंधित 11 मरीज, दंत रोग संबंधित 04 मरीजए चर्म रोग संबंधित 01 मरीज, एवं अन्य 61 मरीजो का परीक्षण एवं उपचार तथा उच्च संस्था में जांच व आपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिन बच्चों का सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया है। उनका अनुबंधित अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जायेगा।
इस शिविर में सिविल सर्जन डा. किशोरी लाल धुर्व डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा, डा.किंजल , डा. प्रशांत कुमार, डा. ए. के सिंह, डा. एस एस सिह, डा. राजेंद्र बंसरिया, डा मुकेश हेला, डा.आर  एस सेंगर,  सुधांशु श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अंकित ताम्रकार, रंजीत कुमार, भूपेंद्र पाटनवारए,श्रीमती सरोजनी राय, विजय सोनी व जिला अस्पताल के चिकित्सक व आर बी एस के चिकित्सक दल का विशेष सहयोग रहा।