लोक सेवा केन्द्र में हितग्राहियो से की मुलाकात, अपने हाथों से दिया आधार कार्ड , हेल्थ कार्ड , निवास प्रमाण पत्र
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज केशकाल विधानसभा के बड़ेडोंगर में उप तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण । उन्होंने दर्ज प्रकरणों की ली जानकारी और प्रकरणों को समय सीमा के भीतर सभी का निराकरण करने के निर्देश दिए ।
लोकसेवा केन्द्र का निरीक्षण
मुख्यमंत्री उपतहसील कार्यालय बड़ेडोंगर में स्थित लोक सेवा एवं आधार पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया । लोक सेवा केन्द्र में आये हितग्रहियों से मुलाकात कर उनसे पूछा कोई समस्या तो नही होती । मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से ई-श्रम कार्ड , हेल्थ कार्ड , आधार कार्ड दे कर शुभकामनाये दी ।
उप तहसील बड़ेडोंगर की घोषणा 27 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बड़ेराजपुर विकासखण्ड के कोंगेरा में आयोजित आम सभा में की गई थी।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 1 माह के भीतर ही 23 फरवरी 2021 को उपतहसील कार्यालय शुरू हुआ । बड़ेडोंगर के उप तहसील बनने से स्थानीय निवासियो की सीमांकन, नामांतरण ,बटवारा आदि के कार्य सरल हुए है । जिससे स्थानीय निवासियों में हर्ष है।