भिलाई। बजरंगबली के भक्ति में डूबे विधायक देवेंद्र यादव डीजे की धुन में जब भक्ति गीत बजी तो अपने आप को रोक नहीं पाए। विधायक देवेंद्र भगवान कि भक्ति में जमकर झूमे नाच गए।
अवसर था खुर्सीपार में स्थित कार्यक्रम का। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव पहुँचे। कार्यक्रम की शुरू होने के बाद डीजे में भक्ति गीत चलाई गई। बजरंगबली के गाने चलाए गए। तब भक्ति में झूमते हुए कई भक्त नाचते गाते रहे। वहीं उपस्थित विधायक श्री यादव भी बजरंगबली के भक्ति में ऐसे लीन हुए की खुद को रोक नहीं पाया और फिर जमकर भक्ति गीत में डांस की। विधायक को नाचते गाते देख लोग भी काफी उत्साहित हुए। सभी ने जमकर डांस किया और धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि भिलाई नगर विधायक श्री यादव बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त है। वे अपने जन्मदिन की शुरू के साथ ही अपने जीवन के हर कार्य की शुरुआत हनुमानजी के आशीर्वाद लेकर ही करते है। उनके मन मे हनुमानजी के लिए आपार भक्ति समाई है। इस लिए हनुमानजी के भक्ति गीत पर जम कर झूमे।