अर्जुनी – बलौदाबाजार से भाटापारा को जोड़ने वाली स्टेट हाइवे सड़क पर तेज रफ़्तार से दौड़ते भारी भरकम ट्रक, टिप्पर व हाइवा गाड़ियों का रेला लगा रहता है । जिसके चलते आये दिनों जबदस्त सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है,इतना ही नही पूर्व में भी इस प्रकार की सड़क दुर्घटना निर्मित हो भी चुका है । बता दें की बलौदाबाजार- भाटापारा के मध्य अर्जुनी रवान गांव होने के बावजूद वाहन चालकों द्वारा वाहन की गति को कम न करने के बजाय भीड़ भाड़ रास्तो की बीच सरपट दौड़ाया जाता है जो कि पूरी तरह से यातायात नियमो का धज्जियाँ उड़ा रहे या कहे तो विभाग को इस पर कार्यवाई पर कोई दिलचस्पी ही नही, यह बताना लाजमी है कि अर्जुनी के पूर्व जनपद सदस्य के पहल से बेरिकेट लगवाया गया था। किंतु अभी वर्तमान स्थिति में उक्त स्थान पर एक भी बेरिकेट का नामों निशान तक नही है,आखिरकार प्रदत्त बेरिकेट कंहा गया । सीमेंट संयत्रों से निकलने वाली भारीभरकम गाड़ियों से मार्ग पूरी तरह से व्यस्त रहता है इसके उपरांत यातयात विभाग उक्त स्थानों में जान माल की सुरक्षा के लिए बेरिकेट का प्रबंध क्यों नही कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अर्जुनी मार्ग पर काम से कम चार जगहों पर बेरिकेट आवश्यक है जिसमें टोनाटार मोड़, शिशु मंदिर, बाजार चौक व बस स्टैंड के पास लगाना अनिवार्य है जिससे कि इन वाहनों के रफ्तार में लगाम लग सके व किसी प्रकार के अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।