स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने राजीव भवन में लोगों की समस्याओं का किया निराकरण

रायपुर/18 अक्टूबर 2021। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने राजीव भवन में कांग्रेसजनों और जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण किया। लोगों के आवेदन लेने के बाद उपस्थित समाचार माध्यम के साथियों से चर्चा करते हुये मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि लगभग 60 से अधिक लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं का आवेदन किया। कुछ लोगों ने स्थानांतरण के संबंध में आवेदन दिया। कुछ ने सोसायटियों के पुनर्गठन संबंधित आवेदन दिया। कुछ लोग स्कूल पूरी क्षमता के साथ खोलने का अनुरोध किया। सबकी समस्याओं को सुना तथा उनका यथा योग्य निराकरण किया गया।