शनिवार एवं रविवार को आयोजित होगा विशेष टीकाकरण अभियान,घर-घर जाकर लगाएंगे कोविड का टीका

बलौदाबाजार,/कोविड टीका करण को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस संबंध में पूर्व में कई बार विशेष टीकाकरण अभियान चलाए गए है। जिसके सकारात्मक परिणाम को देखते हुए कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर शनिवार 4 जून एवं रविवार 5 जून को दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान जिले में चलाया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि जिले में इस कार्य हेतु कुल 234 सेशन साइट बनाए गए हैं। इसमे विकासखंड बलौदाबाजार 32,भाटापारा 28 पलारी 37 सिमगा 13,बिलाईगढ़ 39 एवं कसडोल में 85 सेशन साइट निर्मित
किये गए हैं। दो दिन के इस विशेष टीकाकरण अभियान में कलेक्टर के निर्देश पर अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने हेतु राजस्व,पंचायत एवं ग्रामीण विकास ,शिक्षा,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। टीकाकरण को लेकर जिला कलेक्टर ने वेस्टेज ना होने की भी हिदायत सभी को दी है। यह टीकाकरण सुबह और शाम की दो पालियों में किया जाएगा। गौरतलब है की कोविड टीका करण को लेकर जिला प्रशासन प्रारंभ से ही अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं। जिस कारण जिले में लगभग 84 प्रतिशत कोविड टीकाकरण अब तक किया जा चुका है जिसे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के विशेष टीकाकरण अभियान सतत रूप से संपादित किए जा रहे हैं।