कोरिया 5 जून 2022/चिरायु टीम के सहयोग से अमन और आशीष को क्लेफ्ट लिप की समस्या से निजात मिली है। इस पर विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम भूकभुकी के हीरा सिंह ने कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा से मिलकर उन्हें धन्यवाद किया और बताया कि उनका 7 माह का पुत्र आशीष जन्म से क्लेफ्ट लिप से पीड़ित था, जिले के चिरायु टीम के द्वारा सर्वे में जांच के बाद उन्हें मेडिशाइन हॉस्पिटल रायपुर में सर्जरी हेतु भेजा गया, स्वास्थ्य टीम के सहयोग से 7 मार्च 2022 को सफलतापूर्ण सर्जरी से आज मेरा पुत्र पूरी तरह ठीक है, उसकी मुस्कान देखकर हमे अब बहुत सुकून मिलता है। इसी तरह अपने 3 वर्षीय पुत्र अमन को लेकर पहुचे श्री सोनू पण्डो ने बताया कि पुत्र के कलेफ्ट लिप की सर्जरी चिरायु टीम के सहयोग से कालड़ा हॉस्पिटल रायपुर में हुआ है। उन्होंने भी कलेक्टर और स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में लगातार कटे-फटे होंठ, तालु और क्लब फुट की समस्या से पीड़ित बच्चों को राहत दिलाने हेतु स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर निःशुल्क जांच एवं सर्जरी की सुविधा भी दी जा रही है। गत दिनों आयोजित शिविरों में इलाज हेतु आए बच्चों का जिला अस्पताल में सर्जरी की गई तथा आवश्यकतानुसार जरूरतमंद बच्चों का चिन्हांकन कर सर्जरी हेतु राजधानी रायपुर भी भेजा जा रहा है।