
भिलाई। ,भिलाई नगर पालिक निगम के औद्योगिक क्षेत्र छावनी
वासियों ने आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का
भव्य तरीके से स्वागत किया। छावनीवासी विधायक
यादव के वार्ड आगमन पर हाथों में बैलून और स्लोगन
लिखी हुई तख्तियां लेकर जगह जगह खड़े थे।
विधायक जैसे जैसे आगे बढ़ते गए बच्चे बुजुर्ग और
महिलाओं ने बैलून उड़ाकर उनका स्वागत किया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल की
सौगात देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेन्द्र का आभार जताया।
thankyoucm, thankyoubhupesh
baghel, thankyoumla devendrayadav लिखा
हुआ था। वार्ड वासियों के अभूतपूर्व स्वागत के साथ
विधायक देवेन्द्र ने आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश
मीडियम स्कूल का आधारशिला रखी।
गौरतलब है भी छावनी ओधोगिक क्षेत्र वार्ड 41 के लक्ष्मण नगर संतोषी के समीप ज्योतिष कलस भवन निर्माण किया जाएगा। करीब 5 लाख की लागत से भवन का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव रहे।
छावनी वासियों ने विधायक श्री देवेन्द्र यादव से मंदिर में ज्योति कलश भवन बनाने की मांग की थी। मांग के बाद विधायक ने तत्काल पहल की और मंदिर के लिए स्वीकृति दी। जिसके जल्द निर्माण किया जाएगा। विधि विधान से भूमिपूजन किया गया। इससे पहले जब विधायक पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, पूर्व पार्षद तुलती पटेल,ब्लॉक कांग्रेस डी कामराजु, अजय नारायण,वीरेंद्र बंजारे सहित पार्षद व सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित रहे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18