लोगों की सुविधा के लिए दूरदराज के इलाकों में बनाए जा रहे गोडाउन- स्टोरेज केपेसिटी बढ़ाने के साथ ही क्वालिटी पर फोकस करने दिए निर्देश
पहले 16 लाख टन थी भंडारण क्षमता : नए गोदाम का निर्माण होने पर हो जाएगी 20 लाख मीट्रिक टन क्षमता
रायपुर,स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा है कि कार्पोरेशन की स्टोरेज क्षमता का विस्तार करते हुए करीब 3 लाख 88 हजार मीट्रिक टन क्षमता के नए गोडाउन निर्माण को मंजूरी दी गई है। अब तक कार्पोरेशन के गोडाउन की कुल क्षमता लगभग 16 लाख टन मीट्रिक टन थी। नए गोडाउन का निर्माण होने के बाद कार्पोरेशन के गोडाउन की स्टोरेज केपेसिटी बढ़कर लगभग 20 लाख टन हो जाएगी। वोरा ने कार्पोरेशन में स्टोरेज केपेसिटी बढ़ाने के साथ ही क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने सख्त निर्देश दिए हैं। वोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग जिले में 39600 टन, बालोद जिले में 18000 टन, बेमेतरा जिले में 10800 टन, धमतरी जिले में 5400 टन, कवर्धा में 12600 टन, राजनांदगांव जिले में 21600 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण किया जाएगा। बिलासपुर जिले में कुल 19800 टन क्षमता और पेंड्रा मरवाही में 10800 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण किया जाएगा। वोरा ने कहा कि गरियाबंद में जिले में 19800 टन, बलौदाबाजार में 23400 टन, मुंगेली जिले में 23400 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण किया जाएगा। जांजगीर जिले में 23400 टन, कोरबा जिले में 9000 टन, रायगढ़ जिले में 28800 टन, जशपुर जिले में 3600 टन, अंबिकापुर सरगुजा जिले में 5400 टन, सूरजपुर जिले में 1800 टन, रामानुजगंज बलरामपुर जिले में 23400 टन, कोरिया में 2600 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण किया जाएगा। वोरा ने बताया कि बस्तर एरिया में भी जरूरत के अनुसार गोडाउन का निर्माण किया जा रहा है। जगदलपुर जिले में कुल 18 हजार टन क्षमता के गोडाउन बनाए जाएंगे। कोंडागांव जिले में 12600 टन, दंतेवाड़ा जिले में कुल 9 हजार टन क्षमता के गोडाउन बनाए जाएंगे। नारायणपुर जिले में 1800 टन, बीजापुर जिले में 9 हजार टन, सुकमा जिले में 5400 टन और कांकेर जिले में 19800 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण किया जाएगा।