भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की याददाश्त कमजोर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश गुप्ता के कार्यकाल में टूटा था नन्द कुमार साय का पैर

आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कवर्धा मामले में पर्दे के पीछे खड़े लोगो की पोल खोल दी सच्चाई सामने आने से भाजपा तिलमिला रही

रायपुर/20 अक्टूबर 2021। पूर्व मंत्री भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के आरोपों पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सत्ता जाने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर की शायद याददाश्त कमजोर हो चुकी है। 15 साल सत्ता में थे तब कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की काली कमाई में आकंठ तक डूबे रहे और यह भूल गए थे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय के पैर जिनके कार्यकाल में टूटा वो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुकेश गुप्ता रमन सरकार के सिपहसालार आंखों के तारे थे। जिसे लेकर नन्द कुमार साय ने भी कई बार आपत्ति की लेकिन रमन सिंह ने साय के आपत्ति को अनसुना किया।

भाजपा कवर्धा में धर्म से धर्म को लड़ाकर कवर्धा को अशांत करने की साजिश षड्यंत्र रची उसका पर्दाफाश पुलिस विभाग ने किया। कवर्धा में कानून व्यवस्था बनाये रखने कड़ाई अपनाई। कवर्धा में हुई घटना के दोनों पक्ष के दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की। ऐसे में कवर्धा में भाजपा की सांप्रदायिकता फैलाने की मंशा पूरी तरह नाकाम रही है। जिसकी तिलमिलाहट में भाजपा के नेता आई जी विवेकानद सिन्हा के ऊपर झूठे मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से पूछा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय का पैर जिनके कार्यकाल में टूटा था उस अधिकारी के ऊपर रमन भाजपा की सरकार ने क्यों मेहरबान थी? भाजपा नेताओं की मानसिक हालत ठीक नहीं है, छत्तीसगढ़ में मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रहे हैं। धर्मांतरण के झूठे और फरेब आरोप लगाकर राजनीति कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की शांत धरा को अशान्त करने की कोशिश कर रहे हैं। कवर्धा के मामले में आर एस एस भाजपा के चरित्र छत्तीसगढ़ की जनता ने देख लिया है किस प्रकार से छोटी सी घटना को बाहर से लोग बुलाकर भरे नवरात्रि में कवर्धा को अशान्त करने का षड्यंत्र भाजपा के द्वारा रचा गया। भाजपा के नेता कवर्धा मामले में हमेशा उन्माद फैलाने वाले भड़काऊ बयानबाजी करते रहें। कवर्धा मामले में शांति की अपील भाजपा नेताओं के द्वारा नहीं की गई इससे समझ में आता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता क्या रही है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18