कलेक्टर ने की अनुपयोगी बोरवेल बंद किये जाने के कार्यों की समीक्षा, इससे जुड़ी सूचना देने हेल्पलाइन नंबर भी जारी

’प्राकृतिक आपदा से हुई हानि के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश’

कोरिया 21 जून 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज समय सीमा की बैठक में जिले में अनुपयोगी बोरवेल को बंद किये जाने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल एजेंसी एवं विभाग कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करें। कलेक्टर के निर्देश पर अनुपयोगी बोरवेल बंद करने की कार्यवाही हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसपर सूचना दी सकती है। कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 31 में कंट्रोल रूम स्थापित है। यहां दूरभाष क्रमांक 07836-232330 अथवा संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार मोबाइल नंबर 6268738652 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा संबंधित अनुविभाग के एसडीएम से भी संपर्क किया जा सकता है।
कलेक्टर ने आकाशीय बिजली व सर्पदंश से मृत्यु की स्थिति में आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर दो दिन के भीतर स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे किसी तरह लापरवाही ना करें। इसी तरह प्राकृतिक आपदा में पशु हानि के प्रकरणों पर भी शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन रहने वाली ग्राम पंचायतों में आगामी चार माह के राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने इन पंचायतों के उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी मौसमी बीमारियों से सुरक्षा के लिए दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इसी तरह शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18